पूर्व सपा विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा हुआ दर्ज
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जिले में पयागपुर के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के विरुद्ध धोखाधड़ी और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूर्व विधायक पर फेसबुक पर एमएलए का लोगो लगाकर लोगों को बरगलाने का भी आरोप है।
भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने मुकेश श्रीवास्तव पर सरकारी लेटर पैड का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया था। साथ ही फेसबुक अकाउंट पर विधायक का ‘लोगो’ इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से शिकायत की थी। आरोप है कि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव एनआरएचएम घोटाले के आरोपी हैं।वह सीबीआई जांच में जेल भी जा चुके हैं। उनकी ओर से वर्तमान में विधायक पद पर रहने के दौरान मिले पैड का दुरुपयोग किया जा रहा है।
इसके अलावा उनके फेसबुक अकाउंट पर भी विधायक पयागपुर लिखा हुआ है। उनकी शिकायत के बाद शासन के निर्देश पर थाने में मुकेश श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष राज कुमार पांडे ने बताया कि शासन के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्यवाई की जाएगी।
