मंदिर का दानपात्र अज्ञात चोरों ने किया गायब, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

Listen to this article

मंदिर का दानपात्र अज्ञात चोरों ने किया गायब, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

बहराइच जिले के नानपारा शहर में स्थित काली कुंडा मंदिर में चोर घुस गए। चोर दानपात्र को उठा ले गए। सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। हरकत में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। दानपात्र को भी बरामद कर लिया है।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत बहराइच मार्ग पर काली कुंडा मंदिर स्थित है। मंदिर परिसर में दानपात्र में चढ़ावा का पैसा रखा है। देर रात को दो अज्ञात चोर मंदिर में घुस गए। चोरों ने मंदिर के दानपात्र को उठा लिया इसके बाद फरार हो गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सोमवार को मंदिर पहुंचे पुजारी व अन्य लोगों ने दानपात्र गायब देखा इस पर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पुलिस बल के साथ मौके पर जांच की गई। सीसीटीवी के आधार पर एक युवक को उठा लिया गया। साथ ही दान पात्र को बरामद कर लिया गया है। कोतवाल ने बताया कि युवक नशेड़ी है अभी मंदिर की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now