महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय लखनऊ श्री रत्न संजय कटियार एवं कमांडेंट 62 वी वाहिनी एसएसबी श्री रवींद्र कुमार राजेश्वरी

Listen to this article

*महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय लखनऊ श्री रत्न संजय कटियार* एवं *कमांडेंट 62 वी वाहिनी एसएसबी श्री रवींद्र कुमार राजेश्वरी* के निर्देशानुसार एसएसबी की सभी सीमा चौकियों में *

काउंटरपार्ट नेपाल* के सशस्त्र बलों के साथ *एसएसबी के शहीद जवानों के नाम पर* मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाय और इसके द्वारा दोनों देशों के सांस्कृतिक और पारंपरिक रिश्तों की अटूट डोर को और अधिक मजबूत किया जाय।
इसी क्रम में देश की सुरक्षा के लिए जम्मू कश्मीर के गांदरबल में दिनाँक 14.10.2016 को आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले राजस्थान के दौसा निवासी एसएसबी के शहीद जवान *घनश्याम गुर्जर* की याद में नेपाल APF कैम्प कटकुइयाँ और एसएसबी कैम्प सुईया के जवानों के मध्य एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सुईया कैम्प के प्रांगण में दिनाँक 25.04.23 को 06:00 से 07:30 बजे तक किया गया। इस मैच को *नेपाल एपीएफ नें 2 – 1* से अपने नाम किया। सर्वप्रथम मैच की शुरुआत सुईया कैम्प प्रभारी निरीक्षक *रमेश कुमार यादव*/द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात हुई। इस अवसर पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों में बहुत ही तगड़ा संघर्ष देखने को मिला। मैच का आनंद लेने के लिए बहुत बड़ी संख्या में जवान और कैम्प के बाहर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एकत्रित थे।
इस अवसर पर प्रमुख खिलाड़ी प्रतिभागियों में नेपाल APF की ओर से उपनिरीक्षक नरेंद्र हमाल, सहायक आरक्षी – संत बहादुर राउत व दीपक बुद्धा, आरक्षी – शंकर चौधरी, जैमल सरकी, शांता रावत व एम. बहादुर भट्ट जब कि SSB की ओर से सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार, मुख्य आरक्षी दयाराम व बब्बन कुमार, आरक्षी – सुनील कुमार, घीसा लाल दरोगा, काजले अजय मारोती व रमेश चंद्र नाथ नें भाग लिया।
इन खेलों का *प्रमुख उद्देश्य* दोनों देशों के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत एवं संबंधों को कायम रखना, दोनों देशों के रोटी-बेटी के रिश्ते को और अधिक मजबूत और प्रगाढ़ बनाना, दोनों सशस्त्र बलों के बीच आपसी सामंजस्य और समन्वय को और अधिक मजबूत बनाना, बलों में अच्छे खिलाड़ियों की खोज करना, खेल प्रतिभा को निखारना, खेलों को बढ़ावा देना, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले एसएसबी जवानों को याद करना, सीमाई क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और होनहार/प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का पता लगाना है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now