6 मई को आयोजित होगा जे०जी०यू०एस० क्रिकेट टूर्नामेंट खेल, और विभिन्न टीमों के खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जिले के विकासखंड रिसिया क्षेत्र के अंतर्गत डिग्री कॉलेज चौराहा सिसई सलोन रिसिया में 6 मई 2023 दिन शनिवार को समय 2:30 बजे से जे०जी०यू०एस क्रिकेट टूर्नामेंट खेल का आयोजन होगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्रधानाध्यापक सब्बू सर एवं खेल शिक्षक महताब आलम के संरक्षण में संचालित होगा। जिसमें विभिन्न स्थानों से विभिन्न टीमों द्वारा क्रिकेट खिलाड़ी प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा को दिखाने का प्रयास करेंगे।
खेल शिक्षक महताब आलम ने बताया है कि क्रिकेट खिलाड़ियों के टीम का एंट्री शुल्क 1100 रुपए निर्धारित है और जितने भी इस टूर्नामेंट में टीमें प्रतिभाग करने के लिए आएंगी उन सभी टीमों को 1100 रूपए देकर प्रतिभाग करेंगी तथा इन्हीं रुपयों द्वारा प्रथम विजेता टीम को 11000 रुपए व दूसरे उपविजेता टीम को 5000 रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा। अतः जो भी क्रिकेट टीम व खिलाड़ी जे0 जी0 यू0 एस0 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग के इच्छुक हो, तो तत्काल खेल शिक्षक महताब आलम व प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सकते हैं।
