पुलिस अधीक्षक द्वारा नया थाना का किया गया उद्घाटन
रिपोर्ट- तिलकराम यादव
श्रावस्ती जिले के विकासखंड जमुनहा क्षेत्र के अंतर्गत नया थाना हरदत्त नगर गिरंट का पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। नया थाना का उद्घाटन शाम करीब 9:00 बजे थानाध्यक्ष उमेश सिंह व गिरंट पुलिस प्रसाशन के मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने हरदत्त नगर गिरंट पुलिस प्रशासन के कार्यों से संतोष जताते हुए निर्देश दिया कि थाने संबंधित सभी कार्य व अभिलेखों का रखरखाव सुव्यवस्थित होना चाहिए। उद्घाटन के पश्चात काफी संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय सम्मानित व्यक्ति तथा दर्शकों के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जलपान की व्यवस्था किया गया।
प्राप्त जानकारी के द्वारा हरदत्त नगर गिरंट में इससे पहले पुलिस चौकी रही है और काफी समय से क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों द्वारा नए थाने की मांग की जा रही थी।जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेकर पुलिस चौकी से नए थाना का स्थापना किया । जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के द्वारा किया गया।
