मेधावी छात्राओं को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा किया गया सम्मानित
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जनपद के मिहींपुरवा नगर पंचायत में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के मेधावी छात्राओं का विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई।
मेधावी छात्राओं का सम्मान करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव दारा ₹11000 का चेक दिया गया तथा विद्यालय के पूर्व श्रवण कुमार मद्धेशिया ने बताया है कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। विद्यालय के छात्रों द्वारा किए गए परिश्रम से ही विद्यालय के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। इस अवसर पर प्रबंधक परमहंस मद्धेशिया प्रधानाचार्य मनोज यादव रंजीत सिंह सचिन मद्धेशिया रजनीकांत त्रिपाठी रविंद्र सिंह पुनीत मिश्रा संजीव श्रीवास्तव सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं प्रबंध समिति के सदस्य तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
