बहराइच जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण और का लिया जायजा

Listen to this article

बहराइच जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण और तैयारियों का लिया जायजा

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

बहराइच जिले में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से ,जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ मतगणना स्थलों नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर तथा शंकर इण्टर कालेज नानपारा का निरीक्षण कर नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा तथा नगर पंचायत रिसिया व रूपईडीहा हेतु मतगणना के लिए की गयी तैयारियों का जायज़ा लिया। डीएम ने मतगणना की व्यवस्था के लिए तैनात किए गए अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार फुल-प्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें और इस बात का विशेष ख्याल रखा जाय कि टेबल पर मतपेटिकाओं को लाने व ले जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मतो की गणना से सम्बन्धित सभी कार्य सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, नानपारा अजीत परेस, सीओ नानपारा राहुल पाण्डेय, ईओ नानपारा रेनू यादव, नायब तहसीलदार नानपारा हबीबुर्रहमान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now