नगर पंचायत इकौना से गजाला चौधरी व नगर पालिका परिषद भिनगा से इरफान विजई

Listen to this article

नगर पंचायत इकौना से गजाला चौधरी व नगर पालिका परिषद भिनगा से इरफान विजई

–        गजाला चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की
राबिया खातून को 198 मतों से तो वही भिनगा के इरफान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के राकेश कुमार को 3037 मतों से किया पराजित

श्रावस्ती(सदभावना का प्रतीक) नगर पालिका परिषद भिनगा व नगर पंचायत इकौना में इस बार हुए नगर निकाय चुनाव मे परिवर्तन की बयार ने जाति व धर्म की दीवार को भी ढहा दिया। लोगों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर पहली बार बदलाव के लिए मतदान किया।
नगर पालिका परिषद भिनगा में विगत एक दशक से जाति व धर्म की राजनीति करने वालों को इस बार मतदाताओं ने करारा जवाब दिया। विगत चुनाव की भांति इस चुनाव में भी कोई खेला न हो इसके लिए मतदाताओं ने बदलाव के लिए जाति व धर्म की दीवार ढहा दी। कई राजनीतिक दलों के दिग्गजों व कट्टर समर्थकों ने भी बदलाव के लिए दलगत राजनीति को ताक पर रख दिया। परिवर्तन की ऐसी बयार बही कि लोगों ने विपरीत विचारधारा के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने से भी गुरेज नहीं किया। इतना ही नहीं जाति व धर्म की दीवार को तोड़ते हुए बदलाव के लिए विपरीत विचारधारा के प्रत्याशी को खुले मन से वोट देने के लिए समर्थन करते भी दिखे। यही स्थिति नगर पंचायत इकौना की भी रही। जहां बदलाव के लिए लोगों ने खुले मन से वोट व समर्थन किया नगर पंचायत अध्यक्ष पद इकौना के लिए कांग्रेश की गजाला चौधरी को 3175 मत, समाजवादी पार्टी की राबिया खातून को 2975 तथा भाजपा की शांति कानठारा को 1975 मत तथा आप की निर्मला देवी को 77 मत, निर्दल उम्मीदवार उमा देवी को 21 मत, निर्दल उम्मीदवार रुकैया बेगम को 9 मत तो वही नोटा को 11 मत प्राप्त हुए इसी क्रम में नगर पालिका परिषद भिनगा के इरफान को 7220 मत ,आप के रहीम खान को 1348 मत, भाजपा के राकेश कुमार गुप्ता को 4183 मत, सपा के राम अभिलाष यादव को 3146 मत ,कांग्रेश के शैलेंद्र विक्रम को 391 मत, निर्दल अजय आर्य को 3320 मत ,निर्दल अली अहमद को 295 मत, निर्दल शाहीन बानो को 277 मत, निर्दल सुफियान को 48 मत तो वहीं नोटा को 42 मत प्राप्त हुए हैं/

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now