तीसरी आँख के निगहबानी में शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से मतगणना हुई सम्पन्न
– प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी दोनों मतगणना केन्द्रों पर हो रही मतगणना कार्याे निरीक्षण कर लेते रहे जायजा
श्रावस्ती,(सदभावना का प्रतीक) जिले में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 का मतगणना कार्य शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। दोनों मतगणना केन्द्रों पर प्रेक्षक/प्रभारी महानिदेशक, स्कूली शिक्षा, विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० शासन, लखनऊ विजय किरन आनन्द, जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनुभव सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डी0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव दोनों नगर निकायों हेतु बनाये गये मतगणना केन्द्रों पर चल रहे मतगणना कार्य का निरन्तर निरीक्षण कर जायजा लेते रहे और मतगणना कार्य मे लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के मंशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतगणना कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश देते रहे। दोनों नगर निकायों के मतगणना केन्द्रों पर तीसरी आँख के निगहबानी में शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से मतगणना सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मतगणना केन्द्र नवीन मंडी स्थल पटना खरगौरा में उपजिलाधिकारी भिनगा आशुतोष, उपजिलाधिकारी सालिकराम, पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा अनीता शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह सहित व्यवस्था में लगे प्रशासनिक/पुलिस के अधिकारीगण एवं सुरक्षाकर्मीगण उपस्थित रहे।
वहीं तहसील इकौना में बनाये गये मतगणना केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रोहित, उपजिलाधिकारी प्रेम कुमार राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना सन्तोष कुमार, तहसीलदार इकौना एस0के0 राय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुभाष चन्द्र भारती सहित मतगणना व्यवस्था में लगे प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
