बहराइच जिला अधिकारी मोनिका रानी ने नगर मजिस्ट्रेट व डिप्टी कलेक्टर के साथ जनता दर्शन में फरियादियों की सुनी समस्याएं
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जनपद मे जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर तथा डिप्टी कलेक्टर डॉ पूजा यादव के साथ जनता दरबार में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। जिला अधिकारी मोनिका रानी ने अधिकारियों को समय बता के साथ जनसमस्याओं को निस्तारण करने के लिए निर्देश दिया है तथा डीएम ने बताया है कि मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश शासन के स्पष्ट निर्देश है कि आमजन की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर शीघ्र ही निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया है कि जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय में अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जन समस्याओं की सुनवाई करें तथा अपनी फरियाद लेकर आने वाले बात लोगों को विभागीय योजनाओं से भी आच्छादित किया जाए। जिससे समस्याओं के निस्तारण के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी आमजन को मिल सके।
