*एस एस बी द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन*
62 वीं वाहनी एस.एस.बी. की डी समवाय ककरदरी के कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधानों/ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों की मीटिंग, आज दिनाँक 03.06.2023 को 1100 बजे से 12:00 बजे तक, 62 वी वाहिनी के कमांडेंट श्री रवींद्र कुमार राजेश्वरी के दिशा-निर्देशन में ककरदरी गांव के पंचायत भवन मे निरीक्षक/सामान्य विश्व राजीव कुमार, डी समवाय प्रभारी ककरदारी की अध्यक्षता मे मिटिंग का आयोजन किया गया जिसमे सबसे पहले अध्यक्ष महोदय के द्वारा मीटिंग मे उपस्थित श्री राजकुमार यादव (ग्राम प्रधान) ककरदरी व अन्य सभी लोगो का अभिवादन किया तत्पश्चात उपस्थित सुरक्षा समिति के सदस्यो और ग्रामीणो से उनकी समस्याओ व सुरक्षा के बारे पुछा गया तो
1. समिति सदस्य द्वारा बताया गया की गाँव में मेडिकल सुविधा नहीं है जिससे काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है एसलीए गाँव में अस्पताल होनी चाहिए l
2. ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया की नदी की कटान गाँव की तरफ धीरे धीरे बढ़ रहा है अतः बाँध बनवाया जाये I
3. ग्राम सदस्य द्वारा बताया गया की गाँव से राप्ती वैराज़ तक पक्की सड़क नहीं होने से आते जाते समय काफी समस्या होती हैं अतः पक्की सड़क बनवाया जाय।
इसके बाद अध्यक्ष महोदय व उपस्थित स्थानीय गांव वालो को अधिकारीयो के द्वारा ग्रामीणो को उनकी समस्याओ का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया और बताया गया की सरकारी योजनाओं द्वारा निर्मित शौचालय का उपयोग करे और अपने गांव की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे और बताया गया कि 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के ऊपर मास मॉबलाइजेशन फॉर मिशन लाइफ थीम के उपलक्ष्य मे पौधारोपण किया जाएगा उन पोधों के रख रखाव की जिम्मेदारी ग्राम वासीयो को लेने के लिए कहा गया l
इस दौरान ग्राम प्रधान ककरदरी श्री राजकुमार यादव और निरीक्षक सामान्य मन बहादुर गुरुंग, सहायक उप निरीक्षक बनिकांता पेगू, उप निरीक्षक प्रेम राज व अन्य जवान के अलावा ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य तथा काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे
