क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का किया गया निरीक्षण, शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़, अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल व दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

Listen to this article

क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का किया गया निरीक्षण, शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़, अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल व दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

आज दिनांक 07.06.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा *श्री अतुल कुमार चौबे* द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात क्षेत्राधिकारी ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड को दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई। परेड में उपस्थित कर्मचारियों से एक-एक कर ड्रिल कराई गई सभी कर्मचारियों को ड्रिल कमांड सीखने के लिए बताया गया। ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रभारी पुलिस लाइन को निर्देशित किया व अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।
ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
परेड के दौरान आर्मोरर द्वारा पुलिस कर्मियों को इंसास राइफल, कार्बाइन व स्मॉल आर्म्स की हैंडलिंग की बारीकी से जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी द्वारा जिला भोजनालय पहुंचकर भोजन बना रहे कर्मचारियों से कुशल क्षेम जाना तथा भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया। सभी को मानक के अनुसार पौष्टिक भोजन बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आस-पास साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु प्रभारी पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया।

आदेश कक्ष में गार्द रजिस्टरो को चेक किया गया तथा गार्द/सुरक्षा ड्यूटी के संबंध में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस दौरान प्रभारी पुलिस लाइन उपस्थित रहें।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now