रिश्वत के मकड़जाल में उलझा डी पी आर ओ कार्यालय सीतापुर~शिव प्रकाश सिंह

Listen to this article

प्रेस विज्ञप्ति ~
रिश्वत के मकड़जाल में उलझा डी पी आर ओ कार्यालय सीतापुर~शिव प्रकाश सिंह
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सीतापुर!पंचायत विभाग सीतापुर में इस समय चल रही स्थानांतरण प्रक्रिया लूट का जरिया बन चुकी है!छह वर्ष से अधिक एक विकास खंड में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों की तैनाती को लेकर जारी शासनादेश के अनुसार वर्षों से तैनात बहुकर्मियों में इस समय समय मनचाही जगह पर नियुक्ति की होड़ लगी है और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिकों व दलालों के माध्यम से कोई तो स्थानांतरण रुकवाने के लिए और कोई स्थानांतरण करवाने के लिए सूत्रों की तलाश में भटक रहा है!डी पी आर ओ कार्यालय में तैनात छोटे से लेकर बड़े कर्मचारियों में इस काम के लिए खुले आम धन उगाही करके मनचाही नियुक्ति के लिए आश्वस्त किया जा रहा है!अखिल भारतीय प्रधान संगठन प्रदेश सचिव शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि स्थानांतरण सूची प्रकाशन के बाद संगठन एक ही विकास खंड में छह वर्ष अवधि पूरी कर चुके कर्मचारियों हेतु शासनादेश का उलंघन कर पुनः उसी विकास खंड में तैनात लोगों की सूची तैयार कर लूट का जरिया बन चुकी इस व्यवस्था के विरुद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा,जिसकी समस्त जिम्मेदारी भ्रष्टाचार में लिप्त विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की होगी!

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now