/*श्रावस्ती से बड़ी खबर बाढ़ के चलते 10 वर्षीय बालक लकड़ी को निकालने गया पैर फिसलने से लकड़ी के साथ पानी में बह गया,*
/ राप्ती नदी में लकड़ी निकालते समय पैर फिसलने से 10 वर्ष बालक राप्ती नदी में बहा जिसका अभी तक नहीं चला पता ।
थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्रा के मजरा भवसाव के निवासी सगीर पुत्री स्लाम करीब 10 साल जो सुबह राप्ती नदी में बाढ़ आने पर लकड़ी निकालने के लिए गया था और पैर फिसल गया राप्ती नदी में अधिक जलस्तर होने के कारण काफी तेज बहाव से बह गया जिसका पता समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चला है। ग्रामीणों द्वारा नदी में बालक की तलाश किया जा रहा है परिजन में कोहराम मचा हुआ है और मातम छा गया ।
