*600 ग्राम नाजायज चरस (कीमत लगभग रु0 1,80,000) के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

Listen to this article

*प्रेस विज्ञप्ति*
दिनांक 04.08.2023

*600 ग्राम नाजायज चरस (कीमत लगभग रु0 1,80,000) के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी श्री उमेश सिंह थाना हरदत्तनगर गिरन्ट मय हमराह क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि चौकी बदला थाना हरदत्तनगर गिरन्ट से नासिरगंज रोड ग्राम इटहिया मोड पर पहुंचे तो वहाँ पर पहले से एक व्यक्ति खडा था और एकाएक पुलिस वालो को देखकर इटहिया गांव की तरफ मुड़कर भागने लगा कि शंका होने पर घेर-घार कर भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता मुनीजर पुत्र प्रगाश नि0- ग्राम इटहिया थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती बताया इसके कब्जे से 600 ग्राम नाजायज चरस (कीमत लगभग रु0 1,80,000) बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना हरदत्तनगर गिरन्ट पर मु0अ0स0 173/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तारी का स्थान*
1 नासिरगंज रोड निकट ग्राम इटहिया

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
1. मुनीजर पुत्र प्रगाश नि0- ग्राम इटहिया थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती

*बरामदगी*
600 ग्राम नाजायज चरस (कीमत लगभग रु0 1,80,000)

*गिरफ़्तारी टीम*
1.थानाध्यक्ष श्री उमेश सिंह थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती
2. उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती
3. हे0का0 जय प्रकाश यादव थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती
4. का0 पुरुषोत्तम यादव थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now