आज दिनांक 05.08.2023 को 62 वीं वाहिनी की एफ समवाय सोनपथरी के कार्य क्षेत्र में आने वाले सीमा स्तम्भ संख्या 618, 618/1 पर APF नेपाल के साथ समय 0745 से 1115 बजे तक संयुक्त गश्त का आयोजन किया गया इसमें दोनों साइड से भाग लेने वाले जवानों का विवरण निम्न प्रकार से है SSB की तरफ से सहायक उप निरीक्षक देबाशीष मजुमदार ,आरक्षी समान्य महेश कुमार आरक्षी सामान्य एम. टी अलाहदी, सक्सेना महेश, तरसेेम सिंह APF नेपाल की तरफ से मख्यआरक्षी रामनाथ राणा, मुख्य आरक्षी गणेश बोहरा, आरक्षी परषोतम,शामिल थे गश्त का उद्देश्य सीमा स्तम्भ की सुरक्षा करना है तथा अवैध गतिविधियों को रोकना है!क्रियाकलापों के छायाचित्र आपके अवलोकन हेतु प्रेषित कर दिए गए हैं
