श्रावस्ती जिले में विकास खण्ड जमुनहा ग्राम पंचायत बालापुर मजरा रतैहिया गांव में लगभग 3500 लोग रहते हैं इस गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाम का बना हुआ है ,इस में अभी तक कोई डॉक्टर व एनम नहीं पहुंची है इस गांव के स्वास्थ्य केंद्र के भवन के अन्दर पशु चारा भूसा भरा हुआ है और चारो तरफ़ घूर गढ्ढा गंदगी का अंबार लगा हुआ है स्वास्थ्य केंद्र पर लगे हैंडपंप भी खराब है आस ,पास परिक्षेत्र में जलभराव देखने को मिल रहा है वहीं पर ग्रामीणों का कहना है कि हमारा गांव थारूओ के जीवन की तरह जी रहा है मेरे गांव में न तो नाली की व्यवस्था है न तो रास्ता ठीक हैं रास्ते में जलभराव के कारण रास्ता क्षतिग्रस्त है और गांव के विकास कार्य जीरो है और सरकार के द्वारा चलाए गए जल जीवन मिशन योजना का खुले आम उड़ाया जा रहा है धज्जियां और न ही कब्रिस्तान जाने का रास्ता बहुत ही खराब है न ही कब्रिस्तान की बाउंड्री है न तो हैंडपंप लगा हुआ हैं ग्रामीणों का कहना है की ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी बंदर बांट कर गांव का विकास नहीं करना चाहते हैं ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है इस का बजट कागज में पूरा कर दिया गया है लेकिन कार्य नहीं करवाया गया यह सब जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की होती है और कई समस्याओं से जूझ रहा रतैहिया गांव (1) इस गांव में नाली व जलभराव की समस्या बराबर बनी हुई है (2)स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा हुआ भवन जर्जर है उसे भवन में पशु चारा भूसा रखा हुआ (3) कब्रिस्तान जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है जाने वाले रास्ते पर जलभराव की समस्या है (4)सफाई कर्मी कभी इस गांव में दिखाई नहीं देते हैं (5) गांव के कई हैंडपंप खराब पड़े हुए है ग्राम प्रधान नहीं दे रहे ध्यान (6) यह गांव जल जीवन मिशन से कोसों दूर हैं, इस गांव को नहीं मिली सरकारी सुविधाओं का लाभ गांव के चारों तरफ रास्ते बने हुए हैं लेकिन रास्ते में जलभराव के कारण गांव के लोगों का बाहर निकलना हुआ दूरभर वहीं पर गर्भवती महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस गांव के प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग अधिकारी गांव के किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं करना चाहते हैं ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कैसे होगा स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक से बात की गई तो बताया कि मेरे संज्ञान में आया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी ग्राम विकास अधिकारी से बात की गई तो बताया गया कि यह गांव कहां पड़ता है बेचन लाल वर्मा, पवन कुमार, छोटू, मल्हेराम, ओमकार वर्मा, इंद्र प्रताप वर्मा, रामसागर वर्मा, रियासत खान, शिबू खान, लल्लू, राम अरविंद, सोम खान, आरिफ खान, भुजाऊ साहू , सलमान, जुबेर, मुबारक ,राममूर्ति यादव, अरुण कुमार वर्मा, तिलक राम ,बालक राम साहू , सभी लोग जनसुनवाई पर प्रार्थना पत्र उत्तर प्रदेश शासन व जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच करवा कर कार्यवाही की मांग की हैं
