पआत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह की अध्यक्षता में मासिक बैठक की गई
बैठक में प्रदीप कुमार मौर्या को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
सीतापुर विकास खण्ड खैराबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुन नगर चौराहा स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के कार्यालय के सभागार में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह के द्वारा की गई।
राजीव सिंह संबोधित करते हुए कहा कि हमें लोगों को संगठित होकर दिव्यांग समाज के हक के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। संगठन की सर्
सर्वसम्मति से श्री प्रदीप कुमार मौर्य को आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाऊंडेशन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है। मौर्य पूरी निष्ठा लगन एवं परिश्रम के साथ संगठन के मूल उद्देश्यों अन्य अत्याचारों भ्रष्टाचार के विरोध एवं आम नागरिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष हेतु कार्य करेंगे । राष्ट्रीय महासचिव बिंदू मौर्या ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के सभी दिव्यांग पेंशन धारक अपना राशन कार्ड एवं फैमिली आईडी कार्ड दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग में जमा करे ऐसा न करने पर आपकी पेंशन रोक दी जाएगी । एवं हमारी टीम के द्वारा ब्लॉक व तहसील स्तर पर दिव्यांग जागरूकता अभियान चलाया जाएगा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों संगठित करना एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलवाना उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को संगठित करके उनके उत्थान हेतु कार्य करना।
विजय पाल, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य, सुशील कुमार, अजय कुमार, , रामकिशोर प्रजापति, कालिंद्री, सलीम, रामू, ,अनुज, गुड्डू, शिवपाल, हरिलाल आदि सदस्य व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
