उपजा पदाधिकारियों ने तहसील मुख्यालय पर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जनपद नानपारा के वरिष्ठ पत्रकार संदीप अग्रवाल पर हुए जान लेवा हमले के मामले में दबंग हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। उपजा नानपारा तहसील कमेटी नेएक सप्ताह पूर्व एसडीएम नानपारा को ज्ञापन देकर हमलावरों को गिरफतार करने की मांग की थी लेकिन सन्तोष जनक कार्यवाही नहीं हुई।। मंगलवार को कैसरगंज, पयागपुर और महसी तहसील मुख्यालय पर उपजा पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर हमलावरों को गिरफतार कराने की मांग की है ।
नानपारा के पत्रकार श्री अग्रवाल पर हुए हमले के मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों से में रोष व्याप्त है। कैसरगंज में उपजा के तहसील अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार सोनी के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसडीएम कैसरगंज को ज्ञापन सौपा गया। जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस ने धारा 323,504,506,427 के तहत मुकदमा तो दर्ज किया इसमें मामले से सम्बंधित धाराएं नहीं लगाईं। ज्ञापन में कहा गया है कि दर्ज मुकदमे में धारा 147 बढ़ा कर अभियुक्तों को गिरफतार किया जाए । कैसरगंज तहसील अध्यक्ष श्री सोनी के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसडीएम कैसरगंज पंकज दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में रमन शुक्ला, डा अष्मित रस्तोगी, पंकज मिश्रा,पुत्ती लाल यादव,मनीष कश्यप,गोपीनाथ मिश्रा,सुनील कुमार गुप्ता,सिराज अहमद कादरी ताहिर आलम मुकेश जायसवाल,आदि आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे। इसी तरह पयागपुर तहसील मुख्यालय पर उपजा तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसडीएम दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यदि हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी न हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिलेदार पाण्डेय, ओम प्रकाश शुक्ला, सर्वेश कुमार मिश्रा , अनूप कुमार मिश्रा ,कृष्ण चन्द्र शुक्ला, शास्त्र तिवारी आदि शामिल रहे।महसी में उपजा तहसील अध्यक्ष प्रताप बहादुर सिंह “पवन “के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार पीयूष कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया।इस मौके पर उपजा जिला उपाध्यक्ष कृष्णानंद पाण्डेय “सिप्पी” सहित पत्रकार लवकुश वर्मा, राकेश मौर्य, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।
