नहीं रख रहा आम के हरे वृक्षों की कटान

Listen to this article

नहीं रख रहा आम के हरे पेड़ों की कटाई

     वन रेज हरदत्त नगर गिरंट के अंतर्गत जमुनाहा पुलिस चौकी के अंतर्गत जमुनाहा भवनियापुर के मजरा द्वारिकागांव बाग निवासी इतवारी लाल पुत्र ढोढे, सक्टू राम पुत्र शिव प्रसाद गांव में राजस्व की जमीन पर लगे हरे आम के पेड़ को
माफिया लकड़ी ओझा मुनसर अली पुत्र बुधाई निवासी जमुनाहा बाज़ार ने अवैध रूप से धाराशाही कर दिया। हरदत्त नगर गिरंट वन क्षेत्र के मुख्य सचिव भगवान सिंह मय वन के अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ इतवारी, मुंसार अली और सक्टूराम सहित पकड़कर रेज कार्यालय गिरंट ले गया जहां पर विभाग की ओर से जारी की गई जानकारी में बताया गया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now