विश्व शौचालय दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आदरणीय जिलाधिकारी महोदया श्रावस्ती के निर्देशानुसार स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-२ के अंतर्गत विकास खंड जमुनहा सभागार में ब्लॉक समन्यवक आंजनेय शुक्ला और चंद्रमणि शुक्ला द्वारा स्वीकृति पत्र वितरित किया गया और साथ ही लाभार्थियों को बताया गया कि जल्द ही शौचालय बनवा कर पूरे परिवार शौचालय का प्रयोग करें। जिससे बाहर गंदगी न हो और सभी लोग स्वस्थ रहें। तथा बीमारी से बचने के लिए साबुन से हाथ धोएं खाने के पहले हाथ धोएं और सौच जाने के बाद हाथ धोएं घर आंगन को स्वच्छ रखें गंदगी न होने दे यह हर ग्रामवासी का कर्तव्य है
