फसल काटने को लेकर हुआ विवाद ,दो की मौत

Listen to this article

फसल काटने को लेकर हुआ विवाद ,दो की मौत

जिला ब्यूरो हसमत हुसैन खाँन
————————————–
एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

श्रावस्ती थाना मल्हीपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाबूपुरवा में फ़सल काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों विद्याराम पुत्र सांवली प्रसाद यादव निवासी बाबूपुरवा तथा पंकज पुत्र फेरन व इनके परिवारीजन निवासी नकहा के मध्य मारपीट की घटना घटित हुई है। दोनों पक्ष सजातीय एवं सगे रिश्तेदार हैं। पूर्व में कभी भी इनके बीच कोई विवाद नही हुआ था, मृतक द्वारा अभियुक्त के पिता से मौखिक तौर पर ली गयी जमीन पर खेती बाड़ी का काम किया जा रहा था,
जहाँ पर दोनों पक्षों के बीच फसल कटाई को लेकर वाद-विवाद एवं मारपीट की घटना घटित हुई। जिसके फलस्वरूप खेत में कृषि कार्य हेतु ले जाये गये ट्रैक्टर से दबकर विद्याराम पुत्र सावली प्रसाद की मृत्यु हो गयी। तथा मारपीट में घायल दूसरे पक्ष के ननके पुत्र कन्हई लाल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। घटना की सूचना पर थाना मल्हीपु पुलिस तथा क्षेत्राधिकारी जमुनहा पर्याप्त पुलिस बल के साथ पहुँच गये तथा पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर मौका मुआयना किया गया एवं प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर को विधिक कार्यवाही करनें हेतु निर्देर्शित किया गया । फलस्वरूप दोनों पक्षों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मृतक विद्याराम यादव के पुत्र अखिलेख यादव की तहरीर पर मु0अ0सं0 404/2023 धारा 302,307, 147, 149 भादवि बनाम राम फेरन, अवधराम और कन्धईलाल पुत्रगण सकटू, पंकज और तुल्ली पुत्रगण फेरन, ननके, हेमाऊ और लल्लू पुत्रगण कन्धईलाल निवासीगण नकहा पोस्ट किशुनपुर चन्वनभारी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया एवं कन्हई पुत्र सकटू निवासी नकहा धर्मनगर की तहरीर पर मु0अ0सं0 405/2023 धारा 302,307, 147, 149 भादवि बनाम सांवली प्रसाद पुत्र प्यारे, विद्याराम पुत्र सावंले, केवल पुत्र प्यारे, मुन्नालाल पुत्र प्यारे, अखिलेश पुत्र विद्याराम, दद्दन पुत्र विद्याराम, राजन पुत्र विद्याराम निवासी गण बाबूपुरवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा घटना घटित होने के मात्र 06 घंटे के अन्दर ही एक पक्ष से कन्हई पुत्र सकटू, हेमराज उर्फ हेमाऊ पुत्र कन्हई तथा दूसरे पक्ष से अखिलेश पुत्र विद्याराम यादव, दद्दन पुत्र विद्याराम केवल पुत्र प्यारे, मुन्नालाल पुत्र केवल, की गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now