*सादर प्रकाशनार्थ*
*विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जनता के द्वार*
*शिविर लगाकर केन्द्र सरकार की योजनाओं दिलाया जा रहा लाभ*
श्रावस्ती। जिले के विभिन्न विकासखंडों की ग्राम पंचायतों में मंगलवार विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगे शिविरों में जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी शामिल होकर पात्रों का पंजीयन कराया।
मंगलवार। केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों व वंचितो तक पहुंचे इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गयी है। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा का वाहन जिस ग्राम पंचायत में पहुंचेगा वहां सरकारी विभागों द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार तथा पात्रों का पंजीयन करके उन्हें केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा द्वारा सिरसिया विकासखंड के हेमपुर परसोहना में शिविर का उद्धघाटन किया तथा ग्रामवासियों को योजनाओं के बारे में बताते हुए सरकार आपके द्वारा के संदेश को सार्थक बनाते हुए पात्रों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इकौना विकासखंड के ग्राम पंचायत गोपालपुर व बेदोरा मसरिख में विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय द्वारा योजनाओं के शिविर का उद्धघाटन करते हुए कहाकि केन्द्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ऐसी पहली सरकार है जो अंत्योदय के पथ पर चकते हुए समाज की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को उनके दरवाजे पर पहुंचकर उनको योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवार कल्याण, ग्राम विकास व कृषि विभाग की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी गयी। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष महाराज प्रकाश तिवारी, श्रवण वर्मा, राहुल मणि त्रिपाठी, सिराजुद्दीन इदरीसी, राजकुमार यादव, निश्चल श्रीवास्तव, विन्नु तिवारी, पंकज मिश्रा तथा अन्य पार्टी पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
