सड़क हादसे में युवक की मौत, बाइक में लगी भीषण आग, घंटो तक धूं धूं कर जली बाइक
जी हां श्रावस्ती जिले में देर रात भिनगा से घर लौट रहा बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। पुलिस की ओर से गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इतना ही नहीं हादसे में युवक की बाइक में आग लग गई और बाइक घंटो तक धूं धूं कर जलती रही। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
नमस्कार
दर्दनाक सड़क हादसे की यह तस्वीरें श्रावस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र भिनगा के जंगल की हैं। जहां बीती रात बड़ा सड़क हादसा हो गया।
सिरसिया थाना क्षेत्र के सचौली निवासी समीर (25) पुत्र इदरीश भिनगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को खाना देने गया था। खाना देकर वह देर रात को वापस घर लौट रहा था। इस दौरान भिनगा जंगल में रेंजरी से आगे स्थित नर्सरी के पास पहुंचते ही वह हादसे का शिकार हो गया। इससे समीर की मौत हो गई जबकि बाइक में आग लग गई और बाइक धूं धूं कर जलने लगी। लोगों की सूचना पर कोतवाली भिनगा के प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक धूं धूं कर जल रही थी और समीर का एक पैर बाइक के नीचे दबा हुआ था। पुलिस ने आनन फानन में युवक को बाइक से अलग कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिनगा भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था और कान में एयरफोन लगा रखा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक काफी तेज रही थी। इस दौरान अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर गिरी और घसीटती चली गई। घसीटने के दौरान चिंनगारी निकलने लगी और टंकी फट जाने से टंकी से निकले पेट्रोल के सम्पर्क में आते ही आग लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
