केंद्र सरकार द्वारा चालकों पर लाए गए नए कानून किया विरोध प्रदर्शन,,,,,,,
यूपी सीतापुर सिद्धू ट्रांसपोर्ट के प्रोपराइटर के नेतृत्व में सीतापुर में चालकों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन ट्रांसपोर्ट के मालिक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा सरकार द्वारा ट्रक चालकों पर जो कानून बनाया वह निंदनीय है कानून में यदि कोई ड्राइवर एक्सीडेंट करके भाग जाता है तो उसको 10 साल की सजा एवं जुर्माने की बात बताई गई हैं साथ यह भी कहा गया है यदि ड्राइवर घायल को हॉस्पिटल पहुंचाता है तो उसकी सजा कम हो सकती है इस कानून की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दी जिसके बाद ट्रांसपोर्ट सेक्टर में खलबली मची हुई है इस कानून पर ड्राइवरो ने आपत्ति करते हुए नवीन गल्ला मंडी सीतापुर गेट पर सैकड़ो चालको ने विरोध करना शुरू कर दिया सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने कहा, एक्सीडेंट होने पर ज्यादातर बड़ी गाड़ी वाले को ही दोषी माना जाता है जबकि 90%गलती छोटी गाड़ी की होती है यह कानून ड्राइवर एवम् गाड़ी मालिकों के लिए घातक सिद्ध होगा जब तक कानून में संशोधन नहीं होगा लगातार आंदोलन जारी रहेगा आंदोलन में शामिल हुए राहुल सिंह मुसीम खां बकरीद पंकज महेंद्र जीवन सिंह शिवम एकलाक,वसीम ,शुभम ,आरिफ , सोनू मुबारक ,प्रकाश ,सरवन, एवजगरूप चालक ,मौजूद रहे
ब्यूरो चीफ अरविन्द कुमार सीतापुर
