ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
Location- पूरनपुर
Heading- पूरनपुर आसाम हाइवे पर ड्राइवरों ने लगाया जाम,कानून बापस लेने की कर रहे मांग
Anchor- सोमवार पूरनपुर दिनाक 1जनवरी 2024 आसाम हाईवे पर ड्राइवरों के द्वारा गाड़ियां हाईवे पर खड़ी कर जाम लगा दिया गया है। ड्राइवरों का आरोप है कि गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा ड्राइवर के खिलाफ जो कानून लाया गया। की एक्सीडेंट होने के बाद जो ड्राइवर घायल को रोड़ पर घायल अवस्था में छोड़कर भाग जाते थे।उनके खिलाफ 10 साल की सजा और 7 लाख का जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। ड्राइवरों के द्वारा इसको तानाशाही और काला कानून बताते हुए विरोध प्रदर्शन कर पूरनपुर आसाम हाइवे पर ड्राईवरों ने जाम लगाकर कानून बापस लेने की मांग कर रहे है।
