बुलडोजर_5_JAN
ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
एंकर- प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में भी कालोनाइजरों को उनकी कार्रवाई का डर नहीं लग रहा है कारण यह है कि कालोनाइजरों की अवैध और नियम विरुद्ध कालोनियों में स्थानीय बड़े नेताओं की हिस्सेदारी होती है मगर जब से पीलीभीत में तेज तर्रार सिटी मजिस्ट्रेट आए हैं तभी से अवैध कॉलोनीयों पर बाबा का बुलडोजर लगातार गर्ज रहा है
वीओ- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फीलखाना में सारे नियम कायदे कानून को ताख में रखकर सत्ताधारी नेता के संरक्षण में न्यायालय के यथास्थिति बनाए रखने के आदेशों के बावजूद भी उस पर कालोनी बनाना शुरू कर दिया शिकायत होने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट तहसील प्रशासन की टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए और अवैध बन रही कॉलोनी पर बाबा का बुलडोजर चलवा दिया यही नहीं भू माफियाओं ने भोले भाले लोगों से जमीन देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी भी कर ली फिलहाल स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई होने से भूमाफियाओं में खौफ का माहौल है
