ब्रेकिंग पीलीभीत
ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
शराबी पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से बार कर उतारा मौत के घाट
जनपद पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम मिलक सरैंदा पट्टी में आज सुबह शराबी पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट।हत्या करने के बाद आरोपी हुआ थाने में जाकर हाजिर।जानकारी लगने पर गांव में मची खलबली ।जहानाबाद थाना प्रभारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे ।घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर सीओ सदर प्रतीक दहिया व अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा परिजनों ने लगाया ससुराल के चार लोगों पर हत्या करने का आरोप।जिसमे मृतका का पति हर स्वरुप उसका देवर ज्ञान स्वरूप,ससुर नत्थू लाल व उसकी सास,शामिल थे लड़की के पिता ख्याली राम ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनकी पुत्री प्रीति की शादी 10 वर्ष पूर्व मिलक सरैंदा पट्टी में हुई थी तभी से उसके ससुरालिये उसे प्रताड़ित कर रहे थे।बीती रात आठ बजे मृतका ने अपने मायके बालों से बात की थी।आज 11 बजे उसके गांव के ग्राम प्रधान के पास थाने से फोन आया की उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई है।जिस पर वह व उसके परिजन और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे जहां पर देखा उसकी पुत्री प्रीति नल के पास लहू लुहान हालत में मृत पड़ी थी और कुल्हाड़ी पास में ही पड़ी थी। मृतका के दो पुत्र हैं जिसमें
प्रभात 10 वर्ष रितिक 7 वर्ष दोनो मासूम बच्चों के सर से मां का साया उठ गया है।
