ब्रेकिंग न्यूज़
भारत और नेपाल सीमा चौकी बलाईगांव एव लौकाही
में समन्वय की हुई बैठक।
59 वी वाहिनी स.सी.ब. नानपारा के कार्यक्षेत्र सीमा चौकी
बलाईगाँव एवं लौकाही में समन्वय बैठक का आयोजन एवं भारत – नेपाल सीमा का निरीक्षण किया गया ।
आज दिनांक 14.01.2024 को 59 वाहिनी स.सी.ब. नानपारा के कार्यक्षेत्र बलाईगाँव एवं लौकाही 26 जनवरी की संवेदनशीलता एवम भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा परिदृश्य को मद्देनजर श्री कैलास चंद रमोला, कमांडेंट 59 वी वाहिनी के नेतृत्व में राज्य पुलिस, वन विभाग पुलिस, नेपाल पुलिस, नेपाल APF के साथ में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे भारत नेपाल से आने जाने वाले लोगो पर कड़ी नजर रखने, सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान एवम गश्ती करने के बारे में चर्चा की गई। समन्वय बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीण वासियों एवम ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी सतर्क रहने और SSB एवम स्थानीय पुलिस का सहयोग करने के विषय में बताया गया। इसके साथ ही SSB, Police, नेपाल APF, वन विभाग द्वारा सीमा पर संयुक्त रूप से गस्त किया गया और सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए ।
इस कार्यक्रम के दौरान 59वी वाहिनी के श्री शक्ति सिंह ठाकुर, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री गौतम शर्मा, सहायक कमांडेंट, राज्य पुलिस के श्री पवित्रा मोहन त्रिपाठी,सहायक पुलिस अधीक्षक, श्री राहुल पाण्डेय (CO) नानपारा, श्री ददन सिंह (SHO) मोतीपुर, उप निरीक्षक अश्विनी पाण्डेय, नेपाल APF के श्री मोहन के.सी. (DSP), वन विभाग के उप निरीक्षक विनोद तिवारी, उप निरीक्षक बृजेश कनवर एवम अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।
