श्रावस्ती विधायक ने ब्लाक मुख्यालय इकौना में रोजगार मेला का किया शुभारम्भ
– विधायक ने अभ्यर्थियों को प्रदान किया प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
श्रावस्ती जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशन मे उ0प्र0 कौशल विकास मिशन व दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0) योजनान्तर्गत कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ब्लाक मुख्यालय इकौना में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय द्वारा किया गया। रोजगार मेले में कुल 08 कम्पनियों 1. वेल्सपन इण्डिया लि0, 2-के0एस0 मारूति इन्टर प्राईजेस प्रा0लि, 3. क्वीस कार्प लि0 दिल्ली, 4-हिन्दालको इन्डस्ट्रीज रेनूकूट, उ0प्र0, 5-जहांगीराबाद एजुकेशनल ट्रस्ट, 6-फ्लिपकार्ट, 7-श्री दिव्या आयुवेदिक, 8. जोमेटो लि0, ब्राईट फ्यूचर एण्ड आयुवैदिक प्रा0लि0, कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन किया गया। इस दौरान रोजगार मेले में 295 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। जिसमें कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 122 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। विधायक द्वारा मेले में चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा उन्हें रोजगार हेतु प्रोत्साहित भी किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु प्रतिबद्ध है। इसके लिए जिला एवं ब्लाक स्तर पर वृहद रोजगार मेंले का आयोजन किया जा रहा है। जिससे पात्र युवक/युवतियों का चयन कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके और मा0 प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया जा सके।इस अवसर पर प्रभारी जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खडायत, जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन चौधरी, शुभम शर्मा, अखिलेश प्रताप सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहंे।
