अवैध जमीन पर बने घरों को प्रशासन ने ध्वस्त कराया
यूपी सीतापुर इमलिया सुल्तानपुर हथूरी गांव में खेल मैदान व तालाब पर हुए अवैध कब्जा कर बनाए गए घरों को बुधवार को प्रशासन ने जेसीबी के जरिए ध्वस्त कराया। अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन द्वारा पूर्व में कब्जेदारों को नोटिस भी जारी की गई थी। ये कार्रवाई तहसीलदार महोली व राजस्व टीम की मौजूदगी में की गई विकास खंड एलिया की ग्राम पंचायत हथूरी गांव में पिछले काफी समय से गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा ग्राम पंचायत में मौजूद खेल के मैदान व तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करके घर बना लिया गया था। उक्त भूमि को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा विभाग को रिपोर्ट दी गई थी। जिसे लेकर प्रशासन द्वारा पूर्व में उक्त भूमि पर कब्जा करने वालों को नोटिस जारी की थी। लेकिन कब्जेदारों ने भूमि पर कब्जे को ध्वस्त करती जेसीबी । कब्जा नहीं हटाया। बुधवार को तहसीलदार महोली अनिल कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की गई।
जिला ब्यूरो चीफ सीतापुर से अरविन्द कुमार
