देहात इंडिया की तत्त्वाधान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया
आज दिनांक 26/01/2024 को कम्पोजित विद्यालय सांई गांव (मल्हीपुर खुर्द ) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री जगदम्मा प्रसाद जी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया वा बच्चो द्वारा राष्ट्रगान किया गया तत्पश्चात देहात टीम श्रीपाल जी गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चो को जानकारी दी गई गया अर्चना विश्वकर्मा जी द्वारा बच्चो को हेल्पलाइन नंबर का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई गया सरोज जी द्वारा बाल विवाह तथा बाल श्रम पर विस्तार पूर्वक बच्चो जानकारी दी गई सारजन वर्मा जी द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई कार्यक्रम में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,डांस,कविता,गीत आदि प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रोहित कुमार जी पंचायत सहायक शिप्रा श्रीवास्तव वा कोटेदार रामदास जी वा अभिभावक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला मिश्रा तथा समस्त विद्यालय के स्टाप गड़ मौजूद रहे। रिपोर्टर ज्ञानेंद्र प्रताप वर्मा तहसील जमुनहा ।
