तहसील जमुनहा के प्रांगण में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की अपनी मांगों को लेकर किया पंचायत
इस संबंध में नायब तहसीलदार जमुनहा शुभम तिवारी को सोपा ज्ञापन किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से दिया
जिसमें राप्ती नदी के पश्चिमी तट पर बांध का निर्माण कराए जाने की मांग किया है तहसील जमुनहा छुटटा जानवरो को संरक्षित करने का कार्य जल्द से जल्द किए जाने की मांग किया है
किसानो की खतौनी कि तुर्टी के कारण किसान सम्मन निधि से वंचित है उनका लाभ दिलाने के लिए खतौनी सही करने की मांग किया है
ग्राम सभा हरिहरपुर महाराज नगर के गुरुत्व पुरवा जाने वाली सड़क कट गई है जिससे चार पहिया वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाता है सड़क बनाई जाने की मांग कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है
तहसील जमुना के सभी किसान खतौनी सही नहीं है इसको तत्काल प्रभाव से सही किए जाने की मांग किया है
इस मौके पर किसान नेता जमुना प्रसाद विश्वकर्मा, अमेरिका प्रसाद वर्मा ,अजय कुमार चौधरी जिला अध्यक्ष किसान यूनियन ,, बांकेलाल आर्य मंडल प्रभारी ,,सीताराम वर्मा जिला उपाध्यक्ष श्रावस्ती,, अन्य किसान यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
