*ब्रेकिंग जनपद पीलीभीत से*
जिला संवाददाता वेद प्रकाश की रिपोर्ट
में किशोर की बाघ के हमले में मौत तालाब के पास गया था, २ घंटे देरी से पहुंचे रेंजर, ग्रामीणों ने किया हंगामा
एंकर :- पीलीभीत में तालाब किनारे गए 17 वर्षीय किशोर पर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। वन विभाग के अफसर के साथ ग्रामीणों की जमकर नोक झोंक हुई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा विधायक भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायक ने अशोभनीय भाषा शैली के साथ वन विभाग के अफसर को जमकर खरी खोटी सुनाई।
पूरा मामला न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंडरी गांव का बताया जा रहा है। जहां गांव के रहने वाले छोटेलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। छोटे लाल का 17 वर्षीय पुत्र पंकज सोमवार शाम तालाब किनारे शौच करने के लिए गया था।
शव को ले जाने से इनकार कर दिया
इस दौरान पास के ही खेत से निकले बाघ ने पंकज पर हमला कर दिया। जिससे पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
वी ओ : ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से इलाके में बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है लेकिन वन विभाग के अफसर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को ले जाने से इनकार कर दिया।
रेंजर २ घंटे बाद मौके पर पहुंचे
महोफ रेंज के जंगल से कुछ ही दूरी पर घटित हुई इस घटना की जानकारी लगने के बाद स्थानीय रेंजर सहेंद्र कुमार यादव २ घंटे बाद मौके पर पहुंचे जिससे स्थानीय ग्रामीण आग
3 घंटे बाद मौके पर पहुंचे जिससे स्थानीय ग्रामीण आग बबूला हो गया। मामला बिगड़ता देख जिला मुख्यालय से एसडीएम देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझने का प्रयास किया लेकिन एसडीएम को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
