कम्पोजिट विद्यालय लाल बोझा में बाल मैत्रिक विद्यालय एवं पोषण पर मीना मंच सदस्यों का क्षमता वर्धन गति बिधि का आयोजन किया गया

Listen to this article

*कम्पोजिट विद्यालय लाल बोझा में बाल मैत्रिक विद्यालय एवं पोषण पर मीना मंच सदस्यों का क्षमता वर्धन गति बिधि का आयोजन किया गया*
संवाददाता वीरेंद्र कुमार वर्मा
आज दिनांक 19/02/2024 को ब्लॉक जमुनहा जनपद श्रावस्ती में यूनिसेफ के सहयोग से एक्शन एड द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विकास खंड जमुनहा के कम्पोजिट विद्यालय लाल बोझा में बाल मैत्रिक विद्यालय एव पोषण पर मीना मंच सदस्यों का क्षमता वर्धन गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमे कम्पोजिट विद्यालय की बच्चियों व बच्चों ने चित्र कला के माध्यम से बाल मैत्रिक पोषण के साथ साफ सफाई व अधिकारों व हेल्प लाइन नंबर की बात की ।
जिसमे बने चित्र सभी को एक अलग ही संदेश देते नजर आए किसी बच्ची ने बनाया की मासिक धर्म के समय गंदे कपड़े का इस्तेमाल न करके बल्कि सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करें ताकि अनेकों तरह की बिमारियों से बचें।
तो किसी ने साफ सफाई रखने पर चित्र व बेटी को मत समझो भार जीवन के हैं ये आधार व मीना ने ये ठाना है हर बच्चे को स्कूल जाना है। स्लोगन लिखा
इसके बाद ब्लॉक समन्वयक दिनेश कुमार के द्वारा मीना मंच के गठन,कार्य एवं दायित्वों के साथ दिव्यांग बच्चों के चिन्हाकन करने को लेकर चर्चा किया।
सामाजिक सुरक्षा योजना पर विस्तार से जानकारी देते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
दिनेश कुमार
नई पहल टीम
श्रावस्ती

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now