अज्ञात लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से रुपए छीनने का प्रयास, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।

Listen to this article

अज्ञात लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से रुपए छीनने का प्रयास, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।

पुलिस को दी घटना की तहरीर।

आरएन भारत समाचार ब्यूरो पीलीभीत। शाम सात बजे बाइक सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने दियोरिया बीसलपुर हाइवे पर बड़ागांव चौराहे के पास स्थित तवस पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर सेल्समैन और चौकीदार के साथ मारपीट करते हुए रुपए छीनने का प्रयास किया और बाइक में डलवाए गये पेट्रोल के पैसे बिना दिए फरार हो गए घटना की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है घटना को लेकर पेट्रोल पंप के संचालक विशाल गंगवार ने कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस को दी गई तहरीर में बड़ागांव निवासी विशाल गंगवार ने बताया है कि शाम सात बजे उनके पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने आकर ड्यूटी पर तैनात सेल्समैन पवन कुमार व चौकीदार छोटे लाल के साथ मारपीट करते हुए रुपए छीनने का प्रयास किया और बाइक में डलवाए गये पेट्रोल के पैसे बिना दिए फरार हो गए घटना की सूचना मिलते ही आस-पास चौराहे पर हड़कंप मच गया जबकि शाम के समय अक्सर चौराहे पर पीआरबी 112 तैनात रहती है लेकिन इसके बावजूद भी शाम सात बजे इस तरह की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक सलमान अली ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now