शेरपुर धनाराघाट रोड पर हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आयी बस,मचा हड़कंप
गेट व खिड़की से कूदी सवारियां अचानक बिजली चले जाने से बड़ा हादसा टला
आरएन भारत समाचार ब्यूरो पीलीभीत
पूरनपुर,पीलीभीत।
मंगलवार को एक निजी बस लगभग 40 सवारियों को लेकर खजुरिया जा रही थी।इसी दौरान पूरनपुर धनाराघाट रोड पर शेरपुर कलां में सड़क के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है।ढीले होने से तार नीच झूल रहे हैं।सवारियों से भरी बस में लगा लोहे का एंगिल में बिजली लाइन की चपेट में आ गया।जिससे तेज आवाज हुई और चिंगारी निकली।घबराए चालक अभिषेक ने बस रोक दी। सवारियों में भगदड़ मच गई। सवारियां चीखती हुई बस नीचे उतर गई।हादसे के वक्त अचानक बिजली सप्लाई बंद हो गई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।बस में करंट उतरने की जानकारी लगते ही आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए। चालक अभिषेक ने बस को तारों से दूर हटाकर खड़ा किया तब कहीं जाकर सवारियां फिर बस में सवार हुई।उसके बाद बस खजुरिया के लिए रवाना हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से तार नीचे झूल रहे हैं।
नीचे झूल रहे तारों के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
