*एक्शनएड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत किशोरी सशक्तिकरण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया*
संवाददाता वीरेंद्र कुमार वर्मा
जनपद श्रावस्ती के ब्लॉक इकौना में
यूनिसेफ सहायतित एक्शन एड द्वारा संचालित नई पहल/ बाल संरक्षण परियोजना के अन्तर्गत ब्लॉक इकौना के ग्राम पंचायत इटवारिया मे किशोरी सशक्तिकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें ब्लॉक इकौना के 5 ग्राम पंचायत चौबेजोत, कैलाशपुर, भमेपरा, इटवारिया, नारायणजोत में बने किशोरी समूह की किशोरियों ने भाग लिया। जिसमे ट्रेनर दीपक जी द्वारा गतिविधि के माध्यम से सभी किशोरियों का सर्व प्रथम परिचय कराया इसके बाद दीपक जी द्वारा किशोरियों से उनके अधिकार,किशोरी समूह सशक्तिकरण,के साथ साथ निम्न मुद्दों जैसे लैंगिक समानता ,नारीवाद , जीवन कौशल , कौशल विकास और नेतृत्व निर्माण पर प्रशिक्षण दिया गया
1) किशोरियों के अधिकार ,किशोरी समूह सशक्तिकरण,लैंगिक समानता,नारीवाद,जीवन कौशल,कौशल विकास और नेतृत्व निर्माण।
2) सामाजिक सुरक्षा योजना पर परिचर्चा।
3) अधिकारों के हनन से सम्बन्धित कानूनों पर चर्चा।
मूल अधिकार , मौलिक अधिकार, किशोरियों के अधिकार,महिला आयोग, पॉक्सो अधिनियम , गुड टच बैड टच , दहेज अधिनियम , महिला हेल्प लाइन 1090, चिकित्सा हेतु 108 , महिला हिंसा आदि विषय पर जानकारी दिया। प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर गुलिस्तां आरा जी, जिला समनवयक तारिक अहमद जी* ने किशोरियों और महिलाओं को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे बाल श्रमिक विद्या योजना,पुत्री विवाह योजना,अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु छात्रवृति योजना,श्रम कार्ड और ई श्रम कार्ड इत्यादि के विषय में जानकारी दिया। आपने कहा की श्रम विभाग में दो तरह के योजना चलते है प्रथम बाल श्रम रोकने हेतु योजनाएं और द्वितीय कल्याणकारी योजनाएं उन्हें स्पॉन्सरशिप स्कीम , मनरेगा,योजना के बारे में बताते हुए पात्र किशोरियों को उससे जोड़ा जा सकता है । आपने किशोरियों के माध्यम से उनके ग्राम में अन्य पात्र उम्मीदवार तक योजनाओं को पहुंचाने पर जोर दिया । किशोरियों को किशोरी सशक्तिकरण,लैंगिक समानता,नारीवाद, के प्रति किशोरियों और वॉलंटियर को प्रशिक्षित किया। आपने कहा की महिलाओ को इक्वॉल जस्टिस और फ्री लीगल एड मिलने पर जोर दिया , घरेलू हिंसा अधीनियम 2005 के प्रति जागरूक किया। वन स्टॉप सेंटर , साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930, हर थाने पर साईबर सेल होता है उसके बारे में बताया, 181, 112 के बारे में बताया । मातृत्व सुरक्षा और देखभाल का अधिकार,शिक्षा का अधिकार , मतदान करने का अधिकार इत्यादि पर जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन एक्शन एड एसोसियेशन के *प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर गुलिस्तां आरा मैम व डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर तारिक़ सर ने किया।जिसमे कुल 50 लोग उपस्थित रहे, उक्त कार्यक्रम मे एक्शन ऐड से गुलिस्तां आरा, तारिक़ अहमद, नरगिस, ट्रेनर दीपक, श्वेता जी, जिला विधिक से संजय जी, अरुण जी व दया जी एवं प्रधानाध्यापक खुशहाल व समस्त स्टाफ एवं प्रेरक सुरेश उपस्थित रहे.
