प्रमुख सचिव ने पूरनपुर मण्डी में स्थापित गेहूॅ क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।

Listen to this article

प्रमुख सचिव ने पूरनपुर मण्डी में स्थापित गेहूॅ क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।

रिपोर्टर – दिनेश कुमार, पीलीभीत

पूरनपुर, पीलीभीत।
प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उ0प्र0 आलोक कुमार ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के साथ पूरनपुर मण्डी में स्थापित गेहूॅ क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थापित पूरनपुर मण्डी में स्थापित क्रय केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई, इस दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पूरनपुर में मण्डी में 20 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर गेहूॅ लेकर आये किसानों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली, उपस्थित किसानों द्वारा बताया गया कि किसी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने गेहूॅ की तौल को देखा तथा गेहूॅ खरीद की दैनिक लक्ष्य के अनुरूप खरीद करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रय केन्द्रों पर वारदाना, कांटा बांट, नमी मापक यंत्र आदि के बारे में केन्द्र प्रभारियों से जानकारी ली गई। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद के उपरान्त पूर्ण दायित्व है कि गेहूॅ का भण्डारण कराना सुनिश्चित करें। केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, प्रतिदिन मानक के अनुरूप गेहूॅ की खरीददारी सुनिश्चित की जाय। केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि गेहूॅ खरीद में तेजी लाई तथा किसानों का भुगतान उनके खाते में सीधे भेजा जाये। उन्होंने केन्द्रों पर किसानों को बैठने सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान आरएफसी बरेली, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, तहसीलदार पूरनपुर सहित अन्य अधिकारी एवं केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now