पूरनपुर चेयरमैन ने नगर में आये भाजपा लोकसभा प्रत्याशी जितिन का किया भव्य स्वागत
पूरनपुर पीलीभीत
पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के हुए भव्य ऐतिहासिक रोड शो में पकड़िया चौराहे पर हार्दिक स्वागत किया, साथ ही तिलक लगाकर उनको रिकॉर्ड विजय सुनिश्चित करने हेतु अग्रिम शुभकामनायें भी दीं।
आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने लोकसभा प्रत्याशी को लेकर पूरनपुर में जबरदस्त रोड शो निकाला गया जिस दौरान पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी के साथ साथ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।रोड शो में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, पूर्व राज्य मंत्री डॉ विनोद तिवारी, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ सुधीर गुप्ता (एम एल सी ), विधानसभा प्रभारी पवन अरोड़ा, विधानसभा संयोजक अनुराग अग्निहोत्री, विधायक पुत्र रितुराज पासवान, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा हज़ारो की संख्य में , कार्यकर्ता, व भाजपा समर्थक उपस्थित रहे।
