*इंडोनेपाल बार्डर पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान 01 किलो 90 ग्राम नाजायज चरस (कीमत लगभग रु0 03 लाख) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष जयहरि मिश्रा थाना मल्हीपुर मय पुलिस टीम द्वारा गंगाभागड़ तिराहे से ग्राम मुरावन पुरवा जाने वाले मार्ग पर मुखविर की सूचना पर अभियुक्त अली अहमद पुत्र खुर्शीद अली निवासी ग्राम सागर गांव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को 01 किलो 90 ग्राम नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार कर धारा 8/20 NDPS एक्ट में अभियोग पजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
अली अहमद पुत्र खुर्शीद अली निवासी ग्राम सागर गांव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती
*आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0 172/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना- मल्हीपुर जनपद-श्रावस्ती
बरामदगी-01 किलो 90 ग्राम नाजायज चरस (कीमत लगभग रु0 03 लाख)
*गिरफ्तारी का स्थान*
गंगाभागड़ तिराहे से ग्राम मुरावन पुरवा जाने वाले मार्ग पर बहदग्राम गंगाभागड़ थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती
