*ससुराल से पीड़ित युवक ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लगाई फरियाद*
*संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र*
श्रावस्ती। पत्नी के मायके परिवार के लोगों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेपरी बरगदहा निवासी नजीर अहमद पुत्र वकील अहमद ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि प्रार्थी की शादी लगभग पांच माह पूर्व ग्राम मोहरबा थाना मटेरा जनपद बहराइच निवासी मुबारक अली उर्फ कोयली की पुत्री के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी और विवाह के पश्चात ही उसकी विदाई भी हो गई थी,तबसे वह प्रार्थी के घर पर पत्नी की हैसियत से रह रही थी,जिसकी मायके व ससुराल की आवाजाही बराबर बनी रही। वहीं पिछले 18 जनवरी 2024 को ससुर के साथ तीन अन्य लोग प्रार्थी के घर पर प्रार्थी की पत्नी को ले जाने के लिए आये बगैर उसकी मर्जी के उसकी पत्नी को ले जाने लगे,तभी प्रार्थी ने डायल 112 पर फोन किया। तभी पुलिस के हस्तक्षेप से वह जबरदस्ती नजीर की पत्नी को ले जाने में असफल रहे। कुछ दिन बाद ही 24 फरवरी 2024 को दोबारा नजीर के ससुर अपने तीन रिश्तेदारों व दो महिलाओं के साथ आये जब प्रार्थी घर पर मौजूद नहीं था। घर पर प्रार्थी की माँ व बहन मौजूद थी। जिनसे मारपीट व गाली गलौज करके प्रार्थी की पत्नी को जबरदस्ती लेकर चले गए,वहीं प्रार्थी की पत्नी अपने पिता के साथ जाते समय घर में रखे जेवरात व 40 हज़ार नगदी भी साथ में लेकर चली गई। जिसकी तहरीर भी पुलिस चौकी जमुनहा पर प्रार्थी की मां ने दी थी,जिसपर कोई समुचित कार्यवाही नहीं हुई। वहीं प्रार्थी को आशंका है कि उसकी पत्नी को उसके ससुर किसी अन्य लड़के के साथ भेज देना चाहते हैं। जिससे प्रार्थी की पारिवारिक स्थिति व सामाजिक प्रतिष्ठा को भी भारी नुकसान होगा। वहीं प्रार्थी की सरहज द्वारा अपने फोन नम्बर 9711667593 समय 8 मार्च 2024 को 7:41 पर प्रार्थी के मोबाइल नंबर 8129318085 पर विभिन्न आपराधिक धाराओं में फंसाने की धमकी भी दी थी। वहीं प्रार्थी नजीर ने बताया कि प्रार्थना पत्र की जांच कराकर विपक्षीगणों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर मेरे पारिवारिक विघटन को बचाया जाए, जिससे प्रार्थी अपना सुखपूर्वक जीवन व्यतीत कर सके।
