जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांगरूमों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

Listen to this article

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांगरूमों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत

पीलीभीत। निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने मण्डी परिसर स्थित स्ट्रांगरूमों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांगरूमों की सुरक्षा हेतु तैनात फोर्स से बातचीत की और उनसे सुरक्षा व्यवस्था के साथ बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा अवगत कराया कि किसी भी प्रकार की समस्या नही है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा वार सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी की जांच की गई तथा कन्ट्रोल रूम की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मण्डी में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के सम्बन्ध में भी जानकारी ली और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now