गुलड़िया भूपसिंह ईट भट्टा के पास में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Rpt – दिनेश कुमार,पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया भूपसिंह ईट भट्टा के पास में देररात ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को लेकर पूरनपुर सीएचसी पहुंची जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बंडा थाना क्षेत्र के गांव कंधरपुर निवासी विशाल पुत्र प्रेमपाल उम्र 20 वर्ष और बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव नवीराम खजुरिया निवासी रवि पुत्र राम बहादुर उम्र 19 वर्ष दोनों युवक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में आ रहे थे। हादसे में बाइक सवार दोनों युगों की मौत हो गई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
