एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के पूर्व छात्र को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Listen to this article

 

*एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के पूर्व छात्र को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड*

*संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र*
*बलरामपुर/बलरामपुर*

एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के पूर्व छात्र प्रो0 महेश प्रसाद को विगत दिनों लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। पूर्व छात्र को मिले अवार्ड से महाविद्यालय परिवार
ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।
डॉक्टर महेश प्रसाद को महाविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था । यह सम्मान उन्हें सम्मेलन के सहसरंक्षक व प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता, प्राचार्य व सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय व आयोजन सचिब व विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । डॉ महेश प्रसाद मूलतः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के उसका बाजार के हैं उनकी प्रारंभिक शिक्षा वहीं ग्रहण करने के बाद गोरखपुर से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की तत्पश्चात1977 व 19679 में क्रमशः बलरामपुर के एम एल के पी जी कॉलेज से बीएससी व वनस्पति विज्ञान से एमएससी की डिग्री हासिल की। उसके बाद एम एल के महाविद्यालय से सीएसआईआर परियोजना के तहत जूनियर रिसर्च फेलो के रूप में कार्य किया। वर्ष 1980 में जूनियर वैज्ञानिक सहायक के रूप में बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोसाइन्सेज में शामिल हुए। 1987 में आपने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। डॉक्टर महेश प्रसाद के सेनोफाइटिक,इवोल्यूशनरी बॉटनी के विभिन्न पहलुओं पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों पत्रिकाओं में 120 सेअधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। आपको कई प्रतिष्ठित पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हो चुके हैं जिसमें से 1999 में चंद्रा दत्त पंत पदक शामिल है। वर्ष 2017 में बी एस आई पी से वैज्ञानिक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी वह अनुसंधान के कार्य मे सदैव तत्पर हैं। उनके शोध कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए ही उन्हें ABRF द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
प्रो0 महेश प्रसाद को मिले सम्मान पर विभागध्यक्ष प्राणि विज्ञान प्रो0 अशोक कुमार, डॉ सदगुरु प्रकाश,डॉ मोहम्मद अकमल,डॉ शिव महेन्द्र सिंह, डॉ श्रवण कुमार, डॉ राहुल कुमार व डॉ राहुल यादव ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now