एलएचबी व एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Listen to this article

एलएचबी व एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रमपुरवा में एलएचबी व एएनएम की एक दिवसीय बैठक हुई। बैठक में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को शत् प्रतिशत टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसएमओ द्वारा एलएचबी व एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत आशाओं द्वारा ग्राम/पुरवावार शून्य से पांच वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का सर्वे कराकर टीकाकरण व अन्य सेवाओ से छूटे बच्चो को सर्वे करा उन्हे टीकाकरण की सेवा से अक्षदित् करने हेतु कार्य योजना तैयार करने हेतु बताया गया तथा विशेष तौर पर पांच वर्ष पूर्ण कर चुके शत् प्रतिशत बच्चों को एमआर टीका की खुराक से अक्षदित् करने हेतु निर्देशित किया गया! साथ ही लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी एएनएम को निर्देशित किया गया कि उनके उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभाओ में कार्यरत आशाएं सम्बंधित बीएलओ से संपर्क कर मतदाता पर्ची का वितरण घर कर प्रतिदिन इसकी रिपोर्टिंग का कार्य करेगी तथा 13 मई को अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु प्रेरित करे।इस मौके पर आरआई नोडल डॉ भूपेश राव, बीपीएम अनुराधा कुशवाह,बीसीपीएम रोहित वर्मा, गिरजेश कुमार, दिलीप कश्यप, संजीव कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अमरेंद्र सिंह समेत एलएचबी व एएनएम मौजूद रही।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now