लोकनिर्माण विभाग द्वारा हो रहे आरसीसी सड़क निर्माण मैं ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान

Listen to this article

लोकनिर्माण विभाग द्वारा हो रहे आरसीसी सड़क निर्माण मैं ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर अधूरे पड़े सड़क की नाली व पुलिया पूर्ण कराने की मांग

Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत

पूरनपुर पीलीभीत।
गांव लोधीपुर में लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा मार्ग छोड़ देने से ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर मार्ग पूरा कराने की मांग की है।ग्राम पंचायत लोधीपुर में लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा गांव के यूनुस खां की दुकान से मेंहदी हसन के घर तक करीब 290 मीटर निर्माण कार्य कराया गया था। जिसमें मार्ग में काफी अनियमितताएं बरती गई। मार्ग में पड़ने बाली पुलियों को ऊँचा नहीं किया गया और मार्ग के पास नालियों की भी रिपेयरिंग नहीं की गई। जिससे जलभराव होने से भयंकर बीमारियां फैलने की ग्रामीण आशंका जता रहे है। ग्रामीणों ने इस सम्बंध में कई बार जेई नवनीत सक्सेना से आधा अधूरा मार्ग पूरा कराने की मांग की, मगर उन्होंने केवल आश्वासन देकर इतिश्री कर ली। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर लोकनिर्माण विभाग द्वारा आधा अधूरा छोड़ा गया मार्ग शीघ्र पूरा कराने की मांग की है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now