प्रेस विज्ञप्ति
* विषय:- 62वीं वाहिनी एस.एस.बी. के जवानों ने किया Life Style for Environment के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन |*
आज दिनांक 17.05.24 को श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी स.सी.ब., भिनगा के दिशा निर्देशन एवं श्री निरुपेश कुमार, उप कमान्डेंट के नेतृत्व में Life Style for Environment के तहत वाहिनी मुख्यालय भिनगा एवं समस्त समवाय/सीमा चौकियों के जवानों के द्वारा कैम्प परिसर एवं उसके आस पास के एरिया में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान वाहिनी एवं समस्त समवाय/सीमा चौकी के जवानों के द्वारा Life Style for Environment के तहत कैम्प और उसके आस पास एरिया में कूड़ा-कचरा इकट्ठा किया और साफ सफाई की । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए प्रेरित करना था ।
इस मौके पर श्री निरुपेश कुमार, उप कमान्डेंट ने बताया कि जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन जैसी समस्याओं का सामना पड़ रहा है | जिसको बचाने के लिए पर्यावरण के लिए जीवन शैली (Life Style for Environment) एक महत्वपूर्ण अवधारणा बनकर उभरी है । LiFE का अर्थ है “पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली” यह एक ऐसा अभियान है जो व्यक्तियों को प्रकृति के साथ तालमेल बैठाकर जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करता है । LiFE का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है । यह छोटे-छोटे बदलावों जैसे ऊर्जा का संरक्षण, पानी का संरक्षण, कचरे का कम होना, प्लास्टिक का उपयोग कम करना, स्थानीय रूप से उत्पादित भोजन खाना, सामूहिक परिवहन का उपयोग, पेड़ लगाना आदि पर ज़ोर देता है जो मिलकर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं। पृथ्वी हमारा घर है, और इसकी रक्षा करना हम सबका का दायित्व है ।
इस मौके पर श्री निरुपेश कुमार, उप कमान्डेंट, श्री सोनू कुमार उप कमान्डेंट, सहायक उप निरीक्षक सोहन सिंह एवं अन्य जवान उपस्थित रहे |
