49 बटालियन सशस्त्र सीमा बल वाहिनी एस.एस.बी के जवानों ने लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट के तहत चलाया जागरूकता अभियान स्वच्छता
Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
भारत नेपाल सीमा स्थित 49 बटालियन सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत के सीमा चौकी नौजलहा नकटहा में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर सशस्त्र सीमा बल द्वारा ई-कंपनी के निरीक्षक शांति राय के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में नौजलहा नकटहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-, विद्यालय के स्टाफ तथा सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। वहीं सभी लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान के बैनर तले उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं व एस एसबी के जवान साइकिल को लेकर रैली निकाल ग्रामीण को जागरूक किया। हम आपको बताते चलें इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल व विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के जवान टूल्लू चंद्र राय, शीतल सिंह ,अनिल शर्मा ,सुधीर ,अरशद मुजाहिद ,प्रकाश सिंह, जितेंद्र कुमार चौरसिया, संतोष कुमार साहू, नवराज सिंह ,दिनेश कुमार यादव ,साहिल व सैकड़ो की संख्या में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण तथा विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक अखिलेश कुमार व छात्र छात्राएं शामिल रहे।
