एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर वनस्पति विज्ञान विभाग में एम. एस. सी चतुर्थ सेमेस्टर के लिए किया गया विदाई समारोह का आयोजन

Listen to this article

*एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर वनस्पति विज्ञान विभाग में एम. एस. सी चतुर्थ सेमेस्टर के लिए किया गया विदाई समारोह का आयोजन*

*दीक्षा को मिस फेयरवेल व संजय साहनी को मिस्टर फेयरवेल चुना गया*

*संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र*

*बलरामपुर* – एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग सेमिनार कक्ष में मंगलवार की देर शाम को एम एस सी 4th सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दीक्षा मिस फेयरवेल व संजय साहनी को मिस्टर फेयरवेल के सम्मान से नवाजा गया।
समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय सर व विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें व जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करें जिससे अपने माता पिता के साथ इस संस्थान का भी नाम ऊंचा हो। मिलन व विदाई जीवन के महत्व पूर्ण पहलू हैं। मिलन से अगर आपको कुछ मिलता है तो विदाई से भी आपको जीवन में आगे बढ़ने व कुछ कर गुजरने का संबल प्राप्त होता है। विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने सभी छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रा पायल मोदनवाल ने मोहे रंग दो लाल गीत पर व सुमन सिंह ने नचले नचले गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर सभी मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन आराधना वर्मा ने किया।
इस अवसर पर डॉ शिव महेन्द्र सिंह जी, श्री श्रवण कुमार जी , श्री राहुल कुमार जी ,श्री राहुल यादव जी , डॉक्टर अजय श्रीवास्तव जी ,श्री विपिन तिवारी, जी सौम्या शुक्ला व राशि सिंह आदि मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now